बुध गोचर 2025 Budh Gochar 2025: साल 2025 में कई प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है। इन ग्रहों में 4 जनवरी 2025 को सबसे पहला गोचर बुध ग्रह को हुआ। बुध ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर अब धनु राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, ज्ञान, शक्ति, संचार, वाणी, कौशल आदि का कारक माना गया है। ग्रहों में इन्हें राजकुमार का दर्जा प्राप्त है।
अगर किसी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत है तो वह बेहद कुशल, विचारवान और सम्मानित होता है। इसके चलते बुध का गोचर ज्योतिष शास्त्र में अहम ग्रह माना जाता है। कोई भी ग्रह जब किसी एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसे गोचर या राशि परिवर्तन कहा जाता है। बुध ग्रह के गोचर का शुभ-अशुभ प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। ज्योतिष की माने तो इन चार राशियों के लिए बुध ग्रह का गोचर काफी शुभ फलदायी साबित हो सकता है।
बुध का राशि परिवर्तन 2025 समय और तिथि (Mercury Transit 2025 Date and Time)
बुध ग्रह आज 4 जनवरी 2025 को दोपहर 12.2 बजे पर वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 24 जनवरी 2025 को मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में जानते हैं बुध का गोचर किन राशियों के लिए भाग्यशाली होने वाला है।
मिथुन राशि (Gemini 2025 Horoscope): बुध का गोचर मिथुन राशि से सातवें भाव में होगा। इससे इन जातकों के अधूरे काम पूरे होंगे। पूर्व में किए निवेश से बड़ा लाभ होगा। नौकरी पेशा वालों को भी कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। बुध गोचर से मिथुन राशि वालों के लिए धन संपत्ति प्राप्ति के योग बनेंगे।
सिंह राशि (Leo Horoscope 2025): बुध इस राशि से पांचवे भाव में गोचर करेंगे, जिससे वैवाहिक जीवन में मजबूती आएगी। नए बिजनेस-व्यापार के लिए शुभ समय की शुरुआत होगी और अच्छा-खासा लाभ मिलेगा। वाहन-जमीन की खरीदारी का सपना पूरा होने की संभावना है।
कन्या राशि (Virgo Horoscope 2025): बुध कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं और चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। जिससे धन संचय में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर फल मिलेगा और आप कामयाबी हासिल करेंगे।
तुला राशि (Libra Horoscope 2025): बुध इस राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा। बुध की गोचर अवधि में किए कार्यों का बेहतर परिणाम मिलेगा। बिजनेस कर रहे जातकों को लाभ होगा। नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है।