महासमुंद. उधारी में पेट्रोल डालने से मना करने पर दो बाइकों में सवार होकर आए युवकों ने पंप कर्मचारी से मारपीट कर दी। मामला ग्राम शेर स्थित पेट्रोल पंप का है। सिटी कोतवाली महासमुंद में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुजेंद्र साहू पिता कार्तिक साहू (22 साल) ग्राम शेर के सनराइस किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में काम करता है। 15 जुलाई की सुबह सुबह 9 बजे पल्सर मोटर साइकल सीजी 06 जीएक्स 1554 तीन लड़के एवं बिना नम्बर की बजाज प्लेटीना में तीन लोग पंप मे आए।
पुलिस ने बताया कि पल्सर चालक अनिल ध्रुव ने अपनी बाइक में उधारी में पेट्रोल डालने कहा। जब प्रार्थी ने उसे कहा कि पूर्व में भी उधारी है और पैसा दो, तब पेट्रोल डालूंगा इसी बात पर आरोपी अनिल ध्रुव एवं उसकी मोटर साइकल में बैठे जितेंद्र साहू तथा प्लेटिना मोटर साइकल में बैठे तीन लोगो ने धक्का मुक्की एवं गाली गलौज कर मारपीट किया, जिससे सिर एवं गाल में चोट आई है। प्रार्थी ने मामले में आरोपी अनिल ध्रुव, लवेश ध्रुव, जितेंद्र साहू उसके साथी एवं अन्य तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर महासमुंद थाने में धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – जमीन को लेकर गांव में बवाल, दो पक्षों के बीच विवाद, मारपीट, 16 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज