हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Accident दुर्ग. जिले के खमरिया में हाइवा की चपेट में एक बाइक आ गई। जिसके बाद बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में दोनों ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल दुर्ग में दाखिल कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद दोनों बाइक सवार हादसे के बाद गिर गए।

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया। हादसे और चक्काजाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि इस सड़क पर पिछले कई सालों से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन का रवैया उदासीन है। इस मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं।  जिस पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि 2 दिन के अंदर स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा। इधर ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर नहीं बनने पर आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है। इधर पुलिस ने बताया कि हाईवा ड्राइवर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें – बैंक को चूना लगाने वाला मैनेजर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now