महासमुंद. रेलवे रैक पाइंट कोमाखान में हमाली काम करने बाइक में बैठकर जा रहे एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार एक अन्य घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को नरेश पटेल पिता उदेराम पटेल निवासी ग्राम गाडाघाट थाना खल्लारी ने बताया कि 1 जून की सुबह 7.30 बजे मैं अपने दोस्त केवल पटेल, रेखराज यादव के साथ केवल के मोटर सायकल CG 06 K 2383 से बोहारडीह से कोमाखान रेलवे स्टेशन रैंक पाइंट पर हमाली काम करने जा रहे थे, इस दौरान मोटर सायकल को केवल पटेल चला रहा था । रेखराज यादव बीच में और मै पीछे में बैठा था।
NH 353 रोड ओम ढाबा के सामने खरियार रोड की तरफ से आ रहे एक अज्ञात मोटर सायकल चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर हमारी मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे बांये चेहरा, बांये हाथ की अनामिका और चिनी अंगुली, दांये पैर के घुटना, केवल को शरीर में कई जगह चोंट आई जिसे बागबाहरा से महासमुंद रिफर कर दिया गया है। वहीं रेखराज यादव को बांये कान के पास चेहरा एवं सिर में एक्सीडेंट से चोट आई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । कोमाखान थाने में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 279, 337, 304 -A भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया ।
यह भी पढ़ें – नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति के खिलाफ जुर्म दर्ज