बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. बागबाहरा पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बागबाहरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एनएच 353 मेन रोड ग्राम कोमा जाने का तिराहे में प्रियंका आटो के फार्म हाउस के सामने घेराबंदी की गई। थोड़ी देर बाद ओडिशा की ओर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्र सीजी 04 एनएस 9971 को रोका गया। जिसमें अकेला चालक था। जिसने अपना नाम खिरोद सुनानी पिता बिहारी सुनानी (38 वर्ष) कोमना थाना कोमना जिला नुआपाड़ा उड़ीसा का रहने वाला बताया। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की में एक सफेद रंग की बोरी में भरी मादक पदार्थ गांजा, वाहन की बीच सीट में दो सफेद रंग की बोरियों में भरी मादक पदार्थ गांजा कुल 03 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में भरी मिली।

यह भी पढ़ें – रायपुर एयरपोर्ट से जल्द मिलेगी अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा, सीएम साय ने की पहल

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा उक्त बरामद गांजा को गोलू हरपाल निवासी शंकर नगर रायपुर का होना बताया और गांजा को ओडिशा के कोमना से शंकर नगर रायपुर गोलू हरपाल के पास ले जाना और उक्त परिवहन की कार और नगदी रकम 20000 रुपए को गोलू हरपाल को देना बताया। पुलिस आरोपी के कब्जे से कुल 60.190 किग्रा कीमत 902850 रुपए, नगदी रकम 19000 रुपए ,एक नग मोबाईल कीमत 10000 रुपए, एक हाथ घड़ी कीमत 500 रुपए ,एक नग आधार कार्ड, एक नग पेनकार्ड को जब्त किया। मामले में आरोपी खिरोद सुनानी पिता बिहारी सुनानी एवं गोलू हरपाल शंकर नगर रायपुर के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now