महासमुंद. मच्छरदानी वापस मांगने को लेकर हुए विवाद और मारपीट में एक शख्स घायल हो गया। मामला तेंदूकोना थाना अंतर्गत ग्राम घोंच का है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार घोंच के चोवाराम निषाद पिता बिसेन निषाद ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 जुलाई को उसका भतीजा गितेश मेरे घर के मच्छरदानी को गांव के पनखत्ती तालाब मछली मारने के लिये ले गया था और मछली पकड़ने के बाद जाल लगाकर घर वापस आ गया था।
यह भी पढ़ें – टंकी से पानी गिरने की बात पर पड़ोसियों के बीच विवाद गहराया, टंगिया, फावड़ा, सब्बल, डंडे से मारपीट
रात्रि में करीबन 9-10 बजे प्रार्थी मछली मारने के लिये गया तो वहां जाकर देखा कि गांव का सुरेन्द्र दीवान उक्त मच्छरदानी से मछली फंसा रहा था, जब प्रार्थी ने अपने मच्छरदानी को वापस मांगो तो आरोपी सुरेन्द्र दीवान ने उत्तेजित होकर गालियां देते हुए आज तुझे जान से मार दूंगा, मच्छरदानी नहीं दूंगा कहकर अपने पास में रखे लोहे के राड से सिर में बायें आंख के नीचे मारकर चोट पहुंचाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।