बसना पुलिस ने 29 मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे 2 आरोपियों पर कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. मवेशियों को क्रूरतापूर्वक हांककर कत्लखाना ले जा रहे दो आरोपियों को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि 8 अगस्त को स्थानीय बजरंग दल के चार कार्यकर्ता नीरज दास पिता सेतकुमार दास (24 साल) वार्ड क्र 6 बसना, आकाश बंजारा पिता अभिमन्यु बंजारा (23 साल) वार्ड क्र. 10 बसना, अनिल साव पिता गजानंद साव (24 साल) वार्ड नं 16 अरेकेल बसना व निरंजन दास पिता रविदास (23 साल) वार्ड नं 12 अरेकेल बसना आकर बताया कि एनएच 53 रोड में ग्राम पौंसरा की ओर दो व्यक्ति अवैध रूप से गाय, बछड़ों को क्रूरतापूर्वक हांकते हुए कत्लखाना ले जाने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें – गिरफ्तार हुए आरोपी ने एक महिला के साथ मिलकर इन लोगों को भी ठगा, 8 पीड़ित सामने आए

इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी आनंद चौहान पिता गोवर्धन चौहान (55 साल) को पकड़ा गया, वहीं दूसरा आरोपी सुरूकुनू चौहान पिता उदयराम चौहान निवासी ग्राम भालूकोना बसना पुलिस को देखकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 नग छोटे बड़े गाय व 10 नग बड़े कुल 29 नग कीमत करीबन 77,000 रुपए को जब्त किया। मामले आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now