Baba Siddique Murder Case: मुंबई. देश के बेहद चर्चित व हाई प्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मंए मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 5 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को 5 और लोगों को गिरफ्तारी के साथ इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों की कुल संख्या 9 हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विशेष सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में छापामार कर अपराध से संबंधित साजिश के आरोप में इन 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आगे की जांच जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे, जिस पर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। आगे की जांच जारी है।’
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Murder) को 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास गोली मार दी गई थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कांग्रेस से एनसीपी में शामिल हुए नेता सिद्दीकी की कुछ देर बाद पास के लीलावती अस्पताल में मौत हो गई। पूर्व में गिरफ्तार 4 लोगों में दो कथित शूटर भी शामिल हैं, जिन पर पुलिस और राहगीरों ने घटनास्थल पर ही काबू कर लिया था।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, नासिक के दमदार नेता शामिल हुए अजित पवार के गुट में