जुलाई माह के लिए मिट्टी तेल का आबंटन, खाद्य विभाग ने जारी किए निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर. छ्त्तीसगढ़ के 33 जिलों के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 552 किलोलीटर मिट्टी तेल का उचित मूल्य दुकानों के लिए आबंटन जारी किया है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत माह जुलाई 2024 के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्रों के गैस कनेक्शनधारी राशनकार्डो में भी पीडीएस के अंतर्गत केरोसिन प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो एवं हॉकर्स के लिए उचित मूल्य दुकानवार ऑनलाईन आबंटन जारी किया गया है। खाद्य विभाग से अुनसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित समस्त अंत्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशनकार्डधारी हितग्राहियों को मिट्टी तेल की पात्रता होगी।

इसी प्रकार समस्त नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों के लिए अधिकतम एक लीटर मिट्टी तेल की पात्रता होगी और ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी।

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं और उचित मूल्य दुकान के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को मिट्टी तेल का वितरण कराने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें – खेती-किसानी : छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल के लिए बीमा कराने के लिए अधिसूचना जारी, अंतिम तिथि निर्धारित

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now