महासमुंद. वन विभाग ने महासमुंद सहित गरियाबंद जिले के इन ग्रामीणों को 3 दंतैल हाथियों से सतर्क रहने कहा है। साथ ही सरपंचों से अपने-अपने गांव में मुनादी कराने की अपील की गई है। 31 जुलाई को हाथियों का लोकेशन जीवतरा के आस पास के जंगल में बताया गया है।
इसके चलते जीवतरा, कोना, बकमा, धनसुली के ग्रामीणों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही सोशल मीडिया पर जारी अलर्ट में कहा गया है कि 3 दंतैल हाथी महासमुंद जिले से निकल कर वन मंडल गरियाबंद जिले में पहुंचने के लिए लगभग 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में है। इसके चलते ग्राम नाचनबाय, मंदबाय, बम्हनदेही, गुण्डरदेही, तरजुंगा के आस पास के ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की गई है।
बताया गया है कि ME3 1 दंतैल हाथी वन परिक्षेत्र फिंगेश्वर के फुलझर और गनियारी के कक्ष क्रमांक 46 44 के आस पास के जंगल में विचरण कर रहे हैं। इसके चलते ग्राम फुलझर, गनियारी, सिलयारी बाहरा, खुड़सा, सरकंडा, बोरिद के आस पास के ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील करते हुए जंगल न जाने, सतर्क रहें, सुरक्षित रहने, एक दूसरे को सचेत करने और हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की अपील की गई है।