Tuesday, March 11, 2025

दंतैल हाथी की उपस्थिति को लेकर पिटियाझर सहित इन 20 गांवों के लिए अलर्ट जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. दंतैल हाथी की उपस्थिति  को लेकर वन मंडल महासमुंद ने अलर्ट जारी किया है। वन परिक्षेत्र महासमुंद की ओर से 28 अक्टूबर को जारी सूचना के अनुसार एक दतैल हाथी में कक्ष क्रमांक 66, 65, 67, 68, 59, 60 के मुड़पार, पतेरापाली, गौरखेड़ा के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है।

बताया गया है कि वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 66, 65, 67, 68 के आसपास के जंगल में हाथी विचरण कर रहे हैं।

वन विभाग ने ग्राम मुड़मार, पतेरापाली, गौरखेडा, दलदली, उमरदा, अरंड, पिटियाझर, महासमुंद, चोरभट्ठी, बनसिवनी, घोघीबाहरा, लोहारडीह, बंजारी, कोडार, लोहारडीह, परसापानी, आमाझोला, नाईकबांधा, बेलर, मोहंदी के आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने कहा है।

नागरिकों से अपील की गई है कि कोई भी जंगल न जाएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, एक-दूसरे को सचेत करे और हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।

यह भी पढ़ें – चखना सेंटर के पास तीन युवकों का उत्पात, चाकूबाजी, मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles