महासमुंद. दंतैल हाथी की उपस्थिति को लेकर वन मंडल महासमुंद ने अलर्ट जारी किया है। वन परिक्षेत्र महासमुंद की ओर से 28 अक्टूबर को जारी सूचना के अनुसार एक दतैल हाथी में कक्ष क्रमांक 66, 65, 67, 68, 59, 60 के मुड़पार, पतेरापाली, गौरखेड़ा के आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है।
बताया गया है कि वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 66, 65, 67, 68 के आसपास के जंगल में हाथी विचरण कर रहे हैं।
वन विभाग ने ग्राम मुड़मार, पतेरापाली, गौरखेडा, दलदली, उमरदा, अरंड, पिटियाझर, महासमुंद, चोरभट्ठी, बनसिवनी, घोघीबाहरा, लोहारडीह, बंजारी, कोडार, लोहारडीह, परसापानी, आमाझोला, नाईकबांधा, बेलर, मोहंदी के आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने कहा है।
नागरिकों से अपील की गई है कि कोई भी जंगल न जाएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, एक-दूसरे को सचेत करे और हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें।
यह भी पढ़ें – चखना सेंटर के पास तीन युवकों का उत्पात, चाकूबाजी, मारपीट