जुआ खेलने खरियार रोड जा रहे युवक पर कार्रवाई, कार में मिले 4 लाख रुपए, नंबर प्लेट भी फर्जी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर जुआ खेलने खरियार रोड जा रहे युवक पर पटेवा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी की कार से 4 लाख रुपए बरामद किए हैं। मामले को लेकर पटेवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

पुलिस ने बताया कि 6 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति हुंडई i20 कार में फर्जी नंबर CG 06 GG 0945 लगाकर उक्त कार को चलाते हुए बड़ी मात्रा में नकदी रकम लेकर पटेवा की रास्ते खरियार रोड जुआ खेलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें – असिस्टेंट इंजीनियर के सूने मकान से ढाई लाख से ज्यादा की चोरी

इसके बाद थाना पटेवा के सामने NH 53 रोड में नाकाबंदी किया गया । कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार हुंडई i20 कार क्रमांक CG 06 GG 0945 आती दिखी, जिसे रोककर कार चालक से पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना नाम  हेमंत कुमार बांधे पिता धनीराम बांधे (25 वर्ष) निवासी पता वार्ड नं 12 दशरमा रोड बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भांठापारा (छ.ग.) का रहने वाला बताया।

पुलिस ने उक्त कार के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की तब कार चालक हेमंत बांधे द्वारा दस्तावेज नहीं होना बताया गया। इसके बाद कार की तलाशी ली गई । कार की तलाशी के दौरान सीट के नीचे 500-500 रुपए के कुल 800 नोट कुल 4,00,000 रुपए छिपाकर रखे गए थे। युवक ने उक्त रकम को लेकर खरियार रोड जुआ खेलने जाना बताया।

यह भी पढ़ें – दुकान संचालक को बातों में उलझाकर 22 हजार रुपए की ठगी

साथ ही कार के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त हुंडई i20 कार क्रमांक CG 22 P 6115 को रवि रूपलानी निवासी बलौदाबाजार से गिरवी में रखना तथा उक्त कार से जुआ खेलने जाने हेतु उक्त कार में फर्जी नंबर  CG 06 GG 0945 नंबर प्लेट तैयार कर लगाना बताया। पुलिस ने आरोपी द्वारा कार की मूल नंबर प्लेट को धोखाधडी करने की नीयत से कूटरचना कर फर्जी नंबर प्लेट लगाना पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 318(3), 336(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version