जुआ खेल रहे 7 लोगों पर कार्रवाई, 9800 रुपए जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली पुलिस ने बाजारपारा में नीम के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे 7 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 9800 रुपए जब्त किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाजारपारा वार्ड नं0 11 नीम पेड के  नीचे रूपये पैसे से हारजीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर के बताए स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, इस दौरान कुछ जुआरी भाग निकले और कुछ पकड़े गए।

पकड़े गए लोगों ने अपने नाम इमरान खान पिता अब्दुल खलील (31 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 11 बाजारपारा सरायपाली, नैनकुमार बंछोर पिता अलेख कुमार बंछोर (20 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 11 बाजारपारा सरायपाली, सोनू उर्फ संजय महानंद पिता दीनदयाल महानंद (33 वर्ष) निवासी वार्ड नं 11 बाजारपारा सरायपाली, बलमत सारथी पिता श्यामसुन्दर सारथी (24 वर्ष) निवासी जकैला थाना पुसौर जिला रायगढ, सुनील बेहरा पिता लक्ष्मीराम बेहरा (37 वर्ष) निवासी वार्ड नं 11 बाजारपारा सरायपाली, दुर्गा प्रसाद महानंद पिता दीनदयाल महानंद (31 वर्ष) निवासी वार्ड नं 11 बाजारपारा सरायपाली, गणेश बाघ पिता पीताम्बर बाघ (21 वर्ष)वार्ड नं. 11 बाजारपारा सरायपाली थाना सरायपाली बताए।

कार्रवाई के दौरान जुआ फड़ से 7480 रू एवं आरोपियों के पास से 2320 रू कुल 9800 रूपये नगद तथा 52 पत्ती ताश को जब्त कर कार्रवाई की गई।आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।

यह भी पढ़ें – 420 कहकर डायस पर चढ़ा और…यह है नायब तहसीलदार से मारपीट मामले में एफआईआर

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Exit mobile version