महासमुंद. मवेशियों की तस्करी कर रहने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 3 भैंस और 8 गौवंश को छुड़ाया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धनेंद्र चंद्राकर पिता जवाहर चंद्राकर 28 सितंबर रात 10.30 बजे अपने मित्रों के साथ अन्नम रेस्टोरेंट कोसरंगी की ओर घूमने गया था। रात 12.10 बजे वापस आ रहे थे, उसी दौरान देखा कि महासमुंद की ओर से एक पिकअप वाहन क्र0 सीजी 06 जीएक्स 5572 में तिरपाल से ढंका हुआ तेज गति से जा रहा था, वाहन को गौ तस्करी होने के संदेह पर रुकवाया गया। वाहन रोकते ही वाहन में चालक एवं सवार भाग निकले और इसके बाद जब ट्राली को देखे 08 नग गौवंश गाय व बछड़ों को क्रूरता पूर्वक लदा हुआ था। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधि 2004 एवं 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें –अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, महिला और बस ड्राइवर ने मिलकर बेदर्दी से किया मर्डर, पहले चाकू मारा फिर कार से रौंदा
पुलिस ने बताया कि इसी स्थान पर एक दूसरे वाहन से 3 भैंस को जब्त किया गया। इसे लेकर रिपोर्ट हिरेंद्र सोनी पिता शंकरलाल सोनी ने दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि पिकअप सीजी 04 एनजे 2478 से 3 नग भैंस को बरामद किया गया। पूछताछ में ड्रायवर सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चम्पे पाराभोई पिता ईश्वर पाराभोई निवासी गंगरपडा थाना बोबामुंडा जिला बलांगीर ओडिशा हाल मुकाम मंदिर हसौद जिंदल थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर एवं ड्रायवर के सीट के बाजू में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तुलसी राम नाग पिता मुरली नाग निवासी देसील थाना मोरीबहाल जिला बलांगीर ओडिशा का होना बताया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधि 2004 एवं 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।