महासमुंद. बाइक के जरिए गांजा का अवैध परिवहन कर रहे एक व्यक्ति के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए का 10 किलो गांजा जब्त किया गया है। सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नीले कलर की बिना नंबर मोटर सायकल में अवैध मादक गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है। सूचना के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी किया गया।
कुछ समय बाद मुखबिर के बताए अनुसार होंडा साइन बाइक में सवार होकर एक व्यक्ति वहां पहुंचा। जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई। उक्त व्यक्ति के पास रखे बैग से 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 150000 रुपए को बरामद किया गया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद कुमार श्रीवास (नापिक) पिता भैयालाल श्रीवास (नापिक) (45 साल) पपरौडी (खूंटाटोला) थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश होना बताया। इसके अलावा आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल, एक मोबाइल जब्त करते हुए धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – महासमुंद जिले के भदरसी अस्पताल के साथ राज्य के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र