महासमुंद. शादी में शामिल होने गए युवक पर जानलेवा हमला होने की घटना हुई है। ग्राम टुहलू में हुए इस वारदात में कोमाखान थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सोनू नेताम पिता फुलसिंग नेताम (58 वर्ष) निवासी तालाब पारा टुहलू ने बताया कि 11 जून देवकुमार मरकाम निवासी बांझीपारा टुहलू की शादी थी, जिसमें मेरा लड़का अलकराम भी गया था।रात करीब 12 को ग्राम कोटरीपानी (बांधापारा) के व्यक्ति फज्जू व नूरतन एवं उसके एक अन्य व्यक्ति भी देवकुमार के घर शादी में आए थे और इन लोगों ने किसी बात पर मेरे लड़के अलकराम नेताम के बांयी ओर पीठ में चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया। जिसे इलाज के लिए महासमुंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा – 307, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – आयुर्वेदिक दवाई देने के नाम पर बागबाहरा क्षेत्र के कई लोगों से फ्रॉड