सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में ट्रैवल्स कर्मचारी से मारपीट, Mahasamund News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सवारी बिठाने और पुरानी रंजिश को लेकर ट्रैवल्स कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना हुई है। प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ महासमुंद सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि खनूजा बस ट्रैवल्स महासमुंद के प्रार्थी व कंडक्टर चंद्रहास मानिकपुरी पिता ईतवारी दास बस क्र CG 06 H 0224 और चालक नारायण सोनी 10 जुलाई को रायपुर से बुंदेली जाने के लिये निकला था। दोपहर करीब 12.30 बजे आरंग बस स्टैण्ड में पहुचे थे, सवारी बैठा रहे थे।

उसी समय आरंग का जीतू एवं शेख जो चन्द्राकर ट्रैवल्स मे काम करता है आए और सवारी बिठाने की बात एवं पुरानी रंजिश की बात को लेकर प्रार्थी चंद्रहास मानिकपुरी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए जीतू ने बेल्ट से एवं शेख ने हाथ मुक्का से मारपीट किया। मारपीट से बायें हथेली एवं पीठ में चोट आया है। Mahasamund पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें – शिक्षक और उसके परिवार ने ससुराल पक्ष के लोगों से मारपीट की, घर में बंद किया, पुलिस ने सुरक्षित निकाला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now