महासमुंद. ग्राम बंधापार रेलवे फाटक के पास भैंस, बकरी चराने गए 14 साल के एक बच्चे के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट बच्चे के पिता ने कोमाखान थाने में दर्ज कराई है।
कोमाखान पुलिस को ग्राम बंधापार (सुवरमार) निवासी केशोराम पिता रामसिंग ने बताया कि 3 मार्च को उसका पुत्र शाम लगभग 5 बजे के करीब बंधापार रेलवे फाटक के पास भैंस चरा रहा था, तभी पास ही के नान्हू टंडन पिता बाला टंडन की बाड़ी की ओर से भैस को जाते देख और बाड़ी के द्वार से ही उसका हांकते हुए भगा रहा थाट
तभी नान्हू टंडन द्वारा गुस्से में आकर उसके पुत्र के साथ गाली गलौज व बांस के डंडे से बाएं हाथ में मारा। इस मारपीट के बाद से उसके पुत्र के बायें हाथ की कलाई से हथेली का हिस्सा काम नहीं कर रहा है, हथेली मुड़ नहीं रहा न ही मुठ्ठी बांध पा रहा है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी नान्हू टंडन की बाड़ी में भैंस के द्वारा कोई नुकसान नहीं किया गया है फिर भी उसने मारपीट की। रिपोर्ट पर कोमाखान थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।