महासमुंद. गुरुवार को ग्राम ओंकारबंद में भीषण दुर्घटना में आरआई समेत 6 लोगों की मौत के मामले में खल्लारी थाने में ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
खल्लारी पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर आरआई के भाई प्रहलाद सिंह ठाकुर पिता रूमन सिंह ठाकुर निवासी गरियाबंद ने रिपोर्ट लिखाई है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी बिंदेश्वरी ठाकुर, भैया ताहर सिंह ठाकुर, समधन तृप्ति ठाकुर, समधन सरोजनी ठाकुर, भतीजी वैभवी ठाकुर काम से कार मारूति XL6 क्रमांक CG 04 QA 4757 में रायपुर गये थे।
वे सभी 13.03.2025 को रायपुर से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान NH 353 रोड तथास्तु राईस मिल के पास ग्राम ओंकारबंद खल्लारी की ओर से आती हुई ट्रक क्रमांक HR 56 B 7341 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर गाड़ी को ओवरटेक करते कार मारूति XL6 क्रमांक CG 04 QA 4757 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ओवरटेक के चलते कार में सवार उसकी भाभी बिंदेश्वरी ठाकुर पति ताहर सिंह ठाकुर, भैया ताहर सिंह ठाकुर पिता घनश्याम ठाकुर, समधन तृप्ति ठाकुर पिता स्व दिलीप सिंह ठाकुर, सरोजनी ठाकुर पति योगेश कुमार ठाकुर, भतीजी वैभवी ठाकुर पिता ताहर सिंह ठाकुर, कार चालक सूरज कंसारी पिता भोजराम कंसारी को चोटें आई और सभी की मौके पर मृत्यु हो गई। खल्लारी थाने में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले