महासमुंद. सराईपाली एनएच-53 में मंगई माता हाईवे में रविवार जबरदस्त एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए। पटेवा पुलिस के अनुसार, खड़ी ट्रक से तेज रफ्तार वैगन आर कार जाकर टकरा गई। कार में सवार 6 लोगों में से 2 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 4 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 2 लोगों को रायपुर राजधानी रेफर किया गया है, वहीं 2 घायलों का तुमगांव अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, कार सवार ग्राम पीढ़ी से सरायपाली की ओर जा रहे थे। पटेवा पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
क्षतिग्रस्त कार को क्रेन से हटाया गया
जानकारी के अनुसार हाइवे में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार वेगन आर कार जा टकराई, जिससे वेगन आर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, हालांकि घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके कार को हटाने के लिए क्रेन मशीन मंगाई गई। घटना में मृतकों और घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं।
जिला पंचायत महासमुंद ने 9 पदों के लिए भर्ती निकाली, अंतिम तिथि 20.03.2025