महासमुंद. तुमगांव से बाइक चोरी और कौवाझर ट्रक लूट के मामले में महासमुंद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूटपाट के मामले में शामिल फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस न बताया कि 4 फरवरी क तुमगांव सीएचसी से अज्ञात आरोपी ने सुपर स्पेलेंडर क्रमांक सीजी 06 जीटी 7406 को चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट पर तुमगांव थाने में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी प्रकार थाना तुमगांव क्षेत्र में ग्राम कौवाझर के पास रोड किनारे खड़े ट्रक के ड्रायवर के आंखों में मिर्च छिड़क कर अज्ञात आरोपियों के द्वारा 1000 रुपए, मोबाइल एवं ट्रक लूटने के मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपना नाम लवेश ध्रुव पिता स्व० परदेशी ध्रुव (उम्र 29 साल) निवासी नयापारा वार्ड नं. 08 थाना व जिला महासमुंद एवं चंपेश्वर विश्वकर्मा पिता स्व. अवध राम विश्वकर्मा (30 वर्ष) ग्राम परसदा थाना महासमुंद का निवासी होना बताया। पुलिस की टीम के द्वारा उक्त घटनाओं के बारे में पूछताछ किया गया, तो वे गोलमोल जवाब देकर गुमराह करते रहे। पुलिस की टीम के द्वारा लगातार पूछताछ की गई तो अपराध करना स्वीकार किया
आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथी दिनेश देवदास और महिला मित्र चित्रा के साथ मोटर सायकल में परसदा से बैठकर कौवाझर आए थे, कौवाझर में रोड किनारे खडे ट्रक के ड्रायवर से 1000 रुपए, मोबाइल छीनकर उसके आंख में मिर्च पाउडर छिड़क दिए, जिससे ट्रक ड्रायवर चिल्लाते हुए भागा।
इसके बाद हम लोग डर गये और उसके अन्य दोस्त दिनेश देवदास के मोटर साइकिल में बैठकर आगे भाग गये और वह ट्रक से कुहरी मोड़ होते हुए सिरपुर रोड पर जा रहा था, तभी पीछे से मेरे दोस्त आए और ट्रक को साइड कराकर ट्रक को वहीं छोडकर हम तीनों मोटर सायकल में परसदा आ गये।
इसके बाद 4 फरवरी की शाम करीबन 5 बजे मैं अपने दोस्त चंपेश्वर विश्वकर्मा के साथ तुमगांव चौक आया और शासकीय अस्पताल तुमगांव से एक मोटर सायकल स्प्लेंडर सीजी 06 जीटी 7406 को चोरी कर लिया।
इसके बाद 5 फरवरी को उसने अपने दोस्त चंपेश्वर विश्वकर्मा के साथ शासकीय अस्पताल खरोरा महासमुंद से एक मोटर सायकल पैशन प्रो सीजी 04 एलआर 2078 को चोरी कर लिया जिसे चंपेश्वर अपने पास रखा है। फिर 8 फरवरी को अपने दोस्तों के साथ शास अस्पताल तुमगांव से एक मोटर सायकल आई स्मार्ट कं० सीजी 0173 को चोरी कर लिया। उसे रुपये की आवश्यकता होने पर 3 मार्च को मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 06 जीटी 7406 को बेचने के लिए कांपा की ओर चंपेश्वर के साथ आया था।
आरोपी ने बताया कि कुछ समय से अपने दोस्त दिनेश देवदास एवं चंपेश्वर विश्वकर्मा एवं महिला मित्र चित्रा के साथ मिलकर क्षेत्र में कई चोरियां कर चुके हैं। पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से 02 मोटर सायकल कीमत 60000 रुपए जब्त कर थाना तुमगांव में अपराध धारा 303(02) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी पुलिस की टीम के द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें – जिला पंचायत महासमुंद ने 9 पदों के लिए भर्ती निकाली, अंतिम तिथि 20.03.2025