Tuesday, March 11, 2025

CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ पीएससी ने इस पद के लिए निकाली भर्ती, 10.03.2025 से कर सकेंगे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) की तरफ से सहायक संचालक उद्योग प्रबंधक/मैनेजर के पद के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए उम्मीदवार 10.03.2025 से आवेदन कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Recruitment 2025) ने असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री (ADI)/मैनेजर के 30 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

उक्त पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10.03.2025 से आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 08.04.2025 निर्धारित की गई है।

CGPSC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

CGPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं, औद्योगिक रसायन शास्त्र, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की डिग्री या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA/PGDM की डिग्री होना जरूरी है।

CGPSC Recruitment 2025: आयु सीमा

इस पद के लिए आयु सीमा की बात करें तो 1 अक्टूबर 2025 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

CGPSC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार लिखित परीक्षा या साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए सीधे पात्र नहीं होंगे। आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम और उच्च योग्यताओं के आधार पर उम्मीदवारों की संख्या सीमित की जाएगी, और चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार या केवल साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की जाएगी।

अप्लाई करने वाले राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। वहीं, दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।

CGPSC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार psc.cg.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर “असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री/मैनेजर पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू के तहत फार्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म सबमिट करें। भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें – CG Jobs 2025: संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 24.03.2025

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles