IFFCO Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे ग्रेजुएट्स के लिए अच्छा मौका है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए IFFCO की आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15.03.2025 निर्धारित की गई है।
IFFCO Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता
इफको की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कृषि में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं।
IFFCO Recruitment 2025: उम्र सीमा
इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 1 मार्च 2025 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट भी दी जाएगी। इस भर्ती के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन करना चाहिए।
IFFCO Recruitment 2025: ऐसे होगा चयन
IFFCO AGT Bharti के चयनित उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट (CBT) और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। यह ऑनलाइन टेस्ट देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, नागपुर, गुवाहाटी, पटना, रायपुर, सूरत, वाराणसी, चंडीगढ़, देहरादून, पुणे, हैदराबाद, विजयवाड़ा, कोचीन, जोधपुर, जम्मू, शिमला, भोपाल, जबलपुर प्रमुख हैं।
IFFCO Recruitment 2025: सैलरी
चयनित उम्मीदवारों के लिए 1 वर्ष का प्रशिक्षण अवधि होगा, जिसमें उन्हें 33,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। एक साल के प्रशिक्षण के बाद, उन्हें 37,000 रुपये/माह वेतन मिलेगा।
IFFCO Recruitment 2025: कैसे कर सकते हैं आवेदन?
IFFCO AGT Bharti में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले IFFCO की आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ‘क्लिक हियर टू रजिस्टर’ पर क्लिक करके उम्मीदवारों को पंजीकरण पूरा करना होगा। पंजीकरण के बाद ‘क्लिक हियर टू लॉग इन’ पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भरना होगा। लास्ट में भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।