महासमुंद. ग्राम सलखंड के च्वाइस सेंटर से 40 हजार रुपए की चोरी हो गई। घटना सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले को लेकर च्वाइस सेंटर संचालक की रिपोर्ट पर बसना थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को च्वाइस सेंटर संचालक हुनेश्वर साहू पिता दीनानाथ साहू (26 वर्ष) ग्राम सलखंड ने बताया कि 28 फरवरी को उसने च्वाइस सेंटर के गल्ले में नगद 40 हजार रुपए रखा था। दूसरे दिन 1 मार्च को सुबह जब वह अपने सेंटर गया तो गल्ले में रखे 40 हजार रुपए नहीं थे।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो 01.03.2025 के रात्रि 2.47 बजे अज्ञात आरोपी खिड़की की ओर से अन्दर घुसकर च्वाइस सेन्टर के गल्ले में रखे रुपए को ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – 25 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार