Tuesday, March 11, 2025

Vivo की घोषणा, भारत में 5 मार्च को लॉन्च होगी T4x 5G

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo T4x 5G: मोबाइल कंपनी वीवो 5 मार्च को भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo T4x 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड ने इस अपकमिंग फोन की अधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट की पुष्टि की है। आपको बता दें, वीवो (Vivo) इस हैंडसेट को अपने पिछले मॉडल T3x 5G के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगा।  कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार अब यह लेटेस्ट हैंडसेट भारतीय मार्केट में मार्च 2025 में दस्तक देगा। 

Vivo T4x 5G की लॉन्च डेट, कीमत 

मोबाइल कंपनी वीवो अपने नए फोन T4x 5G को भारतीय बाजार में 5 मार्च 2025 को पेश करने के लिए तैयार है। इसे लेकर फ्लिपकार्ट ने अपनी ऑफिशियल साइट पर हैंडसेट का लैंडिंग पेज लाइव करके जानकारी दी है। इसमें फोन की लॉन्च डेट के साथ कीमत को भी टीज किया गया है। फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज में फोन की कीमत को 12,XXX के रूप दिखाया गया है। इससे संकेत मिलते है कि कंपनी फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13 हजार रुपए से भी कम कीमत पर पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े- आज का मौसम 01 मार्च 2025: बारिश से दिल्ली-NCR में पारा गिरा, कश्मीर सहित इन इलाकों में स्नोफॉल, जानें आज का वेदर अपडेट

Vivo T4x 5G  के दमदार फीचर्स 

वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन के टीज़र्स से पता चला है कि इस नए T4x 5G फोन में ड्यूल रियर कैमरे होंगे। इनके साथ एक रिंग-स्टाइल LED फ्लैश भी होगा। यह दो कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा। पावर के लिए डिवाइस में 6500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, जो T3x 5G की बैटरी से बड़ी है और इस कीमत वाले सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के रूप में पेश किया गया है। वीवो ने इस फोन की बेहतर durability का संकेत दिया है, लेकिन इसके बारे में अभी तक अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

कंपनी का यह भी कहना है कि लॉन्च से पहले फोन के प्रोसेसर, कैमरा और सुरक्षा फीचर्स के बारे में क्रमशः जानकारी देंगे। T3x 5G की तरह, नया मॉडल फ्लिपकार्ट, वीवो के ऑनलाइन स्टोर, और ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से बेचा जाएगा। पहले के लीक के अनुसार, विवो T4x में Dimensity 7300 प्रोसेसर होने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles