Saturday, February 22, 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर होगी नई भर्ती, 2 लाख से ज्यादा सैलरी, लास्ट डेट 21-03-2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UKMSSB Assistant Professor Bharti 2025 – उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन 01.03.2025 से शुरू होकर लास्ट डेट 21.03.2025 तक किए जा सकेंगे। Uttarakhand Medical Service Selection Board Recruitment पर अप्लाई करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं को पूरा करते हों, वे अंतिम तिथि तक संबंधित विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड भर्ती के संबंध में आइए जानते हैं-

UKMSSB Assistant Professor Bharti 2025

विभाग का नामउत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (Uttarakhand Medical Service Selection Board)
रिक्रूटमेंट बोर्ड  Department of Medical Education DME
नोटिफिकेशन  Check Official Notification
वेतनमान  67700-208700 रुपए (नोटिफिकेशन के अनुसार)
आधिकारिक वेबसाइट  ukmssb.org

UKMSSB Bharti Post Detail 2025 – रिक्त पदों का विवरण

  • Assistant Professor – 439

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (Total No. of Post) – 439 पद

Uttarakhand Medical Service Selection Board Bharti-  शैक्षणिक योग्यता व  आयु सीमा

शैक्षणिक योग्‍यताMD/MS/As per latest NMC-TEQ Regulations
आयु सीमा30 से 45 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणीUttarakhand Govt Job
आवेदन मोडOnline

How to Apply UKMSSB Bharti 2025- उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

  • विभाग की वेबसाइट ukmssb.org पर विजिट करें।
  • इसके बाद भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड भर्ती विज्ञापन डाऊनलोड करें।
  • दिए गए सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें व योग्‍य होने पर आवेदन करें।
  • Online आवेदन में मांगी गयी समस्‍त जानकारी भरें।
  • आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • आवेदन शुल्‍क का निर्देशानुसार भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म सबमिट करें
  • अंत में भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन की प्रति सुरक्षित रखें।

Department of Medical Education DME Bharti 2025 : आवेदन शुल्क व महत्वपूर्ण तिथि

कैंडिडेट को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्गRs.  2000/-
अन्य पिछड़ा वर्गRs.  2000/-
एससी/एसटीRs.  1000/-

महत्‍वपूर्ण तिथि

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि01-03-2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि21-03-2025

Department of Medical Education DME Bharti 2025 – Download Official Notification

महत्‍वपूर्ण लिंक  –

नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें।

ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।

टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Related Articles

Latest Articles