महासमुंद. प्रधान आरक्षक के घर से नगदी व डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण की चोरी का मामला सामने आया है। मामला सरायपाली थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है।
पुलिस को अंजलि बारिक निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भंवरपुर रोड सरायपाली ने बताया कि उनके पति नवीन बारिक पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर थाना सिंघोड़ा में पदस्थ हैं। वह 5 फरवरी को अपने बेटे के साथ मायके बरबसपुर गई हुई थी और रात में वहीं रूक गई।
सुबह पड़ोसियों ने चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद वह घर पहुंची तो देखा कि अज्ञात चोर द्वारा उसके घर में रखे 15000 रुपए नगद, सोने के आभूषण कीमत करीबन 1,56,117 रुपए एवं चांदी के आभूषण कीमत करीबन 3320 रुपए को चोरी कर लिया। घर के पूरा सामान एवं कपड़ा को तितर बितर था। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।