नीचभंग राजयोग: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक तय समय पर राशि परिवर्तन और चाल में बदलाव करते हैं। ग्रहों की चाल में बदलाव से कई बार शुभ राजयोग का निर्माण होता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों के जातकों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी प्रभाव देखने को मिलता है।
मार्च के महीने में वाणी और व्यापार के दाता ग्रह बुध राशि परिवर्तन (Budh Ka Rashi Parivertan) करते हुए अपनी नीच राशि मीन में गोचर करने वाले हैं। बुध के मीन राशि में गोचर करने से नीचभंग राजयोग निर्मित होगा। ज्योतिष शास्त्र में नीचभंग राजयोग को काफी ही शुभ और दुर्लभ योग माना जाता है। बुद्धि, वाणी के कारक बुध ग्रह के नीचभंग राजयोग का सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव देखने को मिलेगा, लेकिन कुछ राशियों पर इसका प्रभाव विशेष रहेगा। आइए जानते हैं वे कौन-कौन सी राशियां हैं।
वृषभ राशि (Vrishabh)
वृषभ राशि के जातकों के लिए नीचभंग राजयोग काफी शुभ साबित हो सकता है। इससे जातक के कार्यों में सफलता हासिल करने की संभावना बढ़ेगी। धन लाभ के कई मौके आपको मिलेंगे। नीचभंग राजयोग वृषभ राशि वालों की कुंडली के एकादश भाव में बन रहा है। इससे आपकी आय में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे। कारोबार करने वाले जातकों को अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। इस राशि के लोगों को अपने करियर और बिजनेस में आगे बढ़ने मौका मिलेगा।
मिथुन राशि (Mithun)
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध का नीचभंग राजयोग का बनना बेहद ही शुभ और लाभकारी साबित होने जा रहा है। बुध ग्रह मिथुन राशि वालों की कुंडली से कर्म भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में आपको करियर-कारोबार में अच्छी खासी तरक्की के मिलने के योग हैं। वे लोग जो नौकरीपेशा है उन्हें नई नौकरी के अच्छे मौके मिल सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधर सकती है।बिजनेस में अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है। कई स्रोतों से धन अर्जित करेंगे।
कन्या राशि (Kanya)
कन्या राशि वालों के लिए नीचभंग राजयोग बहुत ही प्रभावशाली साबित होगा। मार्च के महीने से बुध ग्रह इस राशि से सातवें भाव में संचरण करेंगे। इसका वैवाहिक जीवन में सकारात्मक असर दिखेगा। व्यापार में साझेदारी करने वाले लोगों के लिए आने वाला दिन अच्छा साबित होगा। कार्यों में सफलता हासिल होगी। वहीं जो काम अधूरे हैं वह बुध के नीचभंग राजयोग के कारण पूरे होने की संभावना है। कारोबारियों के लिए व्यापार में मुनाफा हासिल होगा। साथ ही मान-सम्मान प्राप्त होगा।