शिक्षक का पत्नी से विवाद, ससुराल वालों ने आकर मां और भाई से कर दी मारपीट, तेंदूकोना थाने में रिपोर्ट दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. पत्नी से पारिवारिक विवाद के बाद एक शिक्षक के ससुराल वालों ने उसकी मां और भाई के साथ मारपीट कर दी। मामला तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम छुईहा का है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तेंदूकोना थाने में आरोपी सास, ससुर और साले के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

तेंदूकोना थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए डोकरपाली में पदस्थ शिक्षक व ग्राम छुईहा निवासी लकेश कुमार साहू पिता बृजलाल साहू ने बताया कि 28 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे उसका पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद हो गया। जिसकी सूचना पत्नी ने अपने मायके वालों को दी थी।

इसके बाद शिक्षक की सास बिरस्पती साहू, ससुर गणेश शंकर साहू एवं साला प्रकाश साहू करीबन 12 बजे उसके गांव छुईहा घर पर आए। इसके बाद वे लोग घरवालों से झगड़ा विवाद कर उसकी पत्नी संध्या साहू व एक साल के बच्चे को जबरन अपने साथ लेकर जाने लगे।

जब शिक्षक और उसके परिवारवालों ने मना किया तो गाली देते हुए मां बृजबाई साहू एवं भाई पूनम साहू के साथ सास, ससुर एवं उसके साले प्रकाश साहू के द्वारा धक्का मुक्की व मारपीट किया जाने लगा। उसी दौरान शिक्षक के साले प्रकाश साहू द्वारा किसी वस्तु से उसके भाई पूनम साहू के सिर पर चोट पहुंचाया गया। आवाज सुनकर समाज के आसकरण साहू, प्रहलाद साहू वहां आए और बीच बचाव किए।

मारपीट के बाद आरोपी जबरन अपने साथ उसकी पत्नी और बच्चे को ले गए। सामाजिक मीटिंग नहीं हो पाने के कारण प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। मामले को लेकर तेंदूकोना थाने में आरोपियों के खिलाफ 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now