महासमुंद. ग्राम चारभांठा के एक कपड़ा व्यवसायी के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। मामला बीते साल नवंबर का है। जिसकी रिपोर्ट व्यवसायी ने सांकरा थाने में दर्ज कराई है।
सांकरा पुलिस को कपड़ा व्यवसायी दयानिधि साहू पिता रामप्रसाद साहू (उम्र 42) ने बताया कि उसके बैंक खाते से 4 नवंबर 2024 उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के खाताधारक ने 1 लाख 44 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि जब उसने 9 नवंबर 2024 को बैंक बैलेंस चेक किया तब ऑनलाइन ठगी होने की जानकारी हुई। उसने मामले की शिकायत साइबर सेल में भी की है। सांकरा थाने में आरोपी खाताधारक के खिलाफ 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।