चाकू, कत्तल लहराकर लोगों को आतंकित कर रहे दो युवक गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Crime News: महासमुंद. कोतवाली महासमुंद और बागबाहरा पुलिस ने चाकू, कत्तल लहराकर लोगों को आतंकित कर रहे दो युवकों पर कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट धारा के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

महासमुंद कोतवाली पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 29 जनवरी को बेमचा मेला स्थल के पास में एक युवक चाकू को लहराकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है। मौके पर पहुंचकर उक्त युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम झम्मन यादव पिता गंगा राम (22 वर्ष) निवासी ग्राम बेमचा महासमुंद बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे का चाकू बरामद किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया।

इसी तरह बागबाहरा के कृषि उपज मंडी के पास एक युवक द्वारा एक लोहे का कत्तलनुमा हथियार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाने की सूचना मिली थी। जिसे बागबाहरा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बीरू ताण्डी पिता जलंधर ताण्डी (28 वर्ष) वार्ड नं 14 पोटर पारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का कत्तलनुमा हथियार बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now