Monday, January 20, 2025
HomeLatest Jobsपुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Odisha Police SI Recruitment 2025: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तैयारी कर  रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। ओडिशा सरकार (Odisha Government) की ओर से पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन लिंक आज यानी 20 जनवरी 2025 को सक्रिय कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र सबमिट करने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना जरूरी है। स्टेशन ऑफिसर फायर सर्विस पदों पर आवेदन के लिए साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही फॉर्म भर सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी कैटेगरी के अभ्यर्थी नि:शुल्क रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे, अर्थात इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

कैसे होगा चयन? (How to Selection?)

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वालों को भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) एवं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माना जाएगा।।

बता दें कि रिटेन टेस्ट में उम्मीदवारों से सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular