TVS Jupiter 125 CNG in Auto Expo: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपोस 2025 (BMG Expo 2025) में TVS मोटर कंपनी ने जुपिटर 125 CNG को दिखाया है, जिसके बाद इसके लॉन्च की तारीखों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कंपनी टीवीएस का दावा है कि ये दुनिया की पहली फैक्ट्री-फिटेड CNG स्कूटर है। ऐसे में ये जानना काफी दिलचस्प हो जाएगा कि आखिर टीवीएस के इस जुपिटर 125 CNG में क्या-क्या नया है। आईए यहां जानते हैं।
TVS Jupiter 125 CNG -इंजन और पॉवर
जुपिटर 125 CNG में 124.8-cc, सिंगल-सिलेंडर दिया गया है। इसमें एयर-कूल्ड बाई-फ्यूल इंजन 7.2 हॉर्सपावर वाला इंजन है, 9.4 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस स्कूटर के इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी अधिकतम स्पीड 80.5 किमी/घंटा है।
TVS Jupiter 125 CNG – पेट्रोल और सीएनजी
TVS जुपिटर 125 में CNG के साथ-साथ बाई-फ्यूल का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमें पेट्रोल के लिए 2-लीटर का टैंक और CNG भरने के लिए 1.4 किलोग्राम का सिलेंडर मौजूद है। CNG टैंक को सीट के नीचे फिट किया गया है। इस स्कूटर में सीएनजी से पेट्रोल मोड करने के लिए आपको एक बटन दबाना होगा। इससे पहले बजाज फ्रीडम 125 नाम से Bajaj ने CNG बाइक को लांच किया था।
TVS Jupiter 125 CNG के फीचर्स
TVS जुपिटर 125 में LED हेडलाइट, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ ऑल-इन-वन लॉक और साइड स्टैंड इंडिकेटर के फीचर्स मिल जाते हैं। इस स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के फीचर्स भी मिलेंगे।
TVS Jupiter 125 CNG कब होगी लांच?
TVS की तरफ से अब तक जुपिटर 125 CNG के लॉन्च के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक वाहन कंपनी टीवीएस अपने इस स्कूटर को साल आखिर में मार्केट में उतार सकती है। टीवीएस ने अपने CNG स्कूटर के अलावा इथेनॉल से चलने वाले रेडर 125, iQube विजन कॉन्सेप्ट और अपाचे RTSX कॉन्सेप्ट को भी एक्सपो में अनवील किया।