पिथौरा के व्यक्ति को ठगने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, एडमिशन, इलाज के नाम पर 7.27 लाख की धोखाधड़ी का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. पिथौरा के एक व्यक्ति से एडमिशन, इलाज के नाम पर 7.27 लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक-युवती को पिथौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी को प्रार्थी प्रार्थी आदित्य कुमार दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात मोबाईल नम्बर के धारक द्वारा 25 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 के मध्य मैसेज एवं काॅल के माध्यम से उसकी भतीजी की सहेली एवं उसका भाई होना बताकर एडमिशन, एक्सिडेंट एवं इलाज के लिए पैसे की जरूरत होना बताकर 7,27,000 रुपए की धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध धारा 318(4),319(2),3(5) BNS, का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी सहायता से उक्त मोबाईल धारको की पतासाजी कर पूछताछ की गई, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सदानंद साहू उर्फ गणेश पिता तिजराम साहू (31 वर्ष) पीपरडीही पो. अमोदी थाना सरसींवा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ (छग) तथा सहयोगी संतोषी नेताम पिता रामायाण सिंह नेताम (25 साल) पीपरडीही पो0 अमोदी थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ (छग) का निवासी होना बताया।

इसे भी पढ़ें – पिथौरा के व्यक्ति से इलाज कराने के नाम पर 7.27 लाख रुपए की ठगी

टीम के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि प्रार्थी आदित्य कुमार दुबे की भतीजी और आरोपी युवती व उसकी एक अन्य सहेली रूममेट थीं। आरोपी युवती ने देखा कि प्रार्थी जब भी अपनी भतीजी से मिलने आता था तो उसको खर्च के लिये बहुत पैसा देता था, जिसकी जानकारी आरोपी सदानंद साहू एवं आरोपी संतोषी नेताम को थी। दोनों आरोपी ही गांव के है और एक राय होकर पैसों के लालच में आकर गीतांजली साहू का नाम लेकर एक्सीडेंट के इलाज के लिए, बीमारी के इलाज के लिए एडमिशन के लिए पैसे की जरूरत होना बताकर, विभिन्न फोन पे नंबरों, बैंक खातों के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसा जमा कराया। प्रकरण के आरोपी सदानंद साहू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग एमआई मोबाईल एवं एक नग मोबाईल एवं 8 नग अलग अलग बैंकों के डेबीट ,क्रेडिट कार्ड जब्त किए गए।आरोपियों के विरुद्ध थाना पिथौरा में अपराध धारा के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस ने पकड़ा गांजा-देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now