Honda Updated Bike : होंडा यूनिकॉर्न का अपडेटेड मॉडल नए फीचर्स के साथ मार्केट में आ गया है। बाइक कंपनी होंडा ने मार्केट में मौजूद बाकी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सके, इसलिए इसमें कई फीचर्स को शामिल किया है। ये बाइक पिछले 20 साल से मार्केट में है। कंपनी ने इन 20 सालों में इस बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। आइए यहां जानते हैं कि होंडा यूनिकॉर्न में कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल किए गए हैं और क्या है इसकी कीमत।
Honda Unicorn के शानदार नए फीचर्स
होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाने के साथ ही एलईडी हेडलैम्प्स, एक सर्विस रिमाइंडर, एक 15 वाट का USB Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है। इस बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक ईको इंडिकेटर भी आएगा। बाइक में इन सभी नए फीचर्स के साथ होंडा इस की बिक्री से अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहेगी।
Honda की बाइक का इंजन
Honda की इस बाइक में 163cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन लगाया गया है। बाइक में लगे इस इंजन से 13 bhp की पावर मिलती है और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा है। इसके साथ ही OBD2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स 2) भी लगाया गया है ।
क्या है नए मॉडल की कीमत?
होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) के इस नए मॉडल की मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 1.34 लाख रुपये से शुरू होकर 1.45 लाख रुपये तक जाती है। वहीं Honda की ये नई बाइक 3 कलर ऑप्शन्स मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल इग्नीयस ब्लैक और रेडिएंट रेड मैटेलिक कलर में लाई गई है।