Wednesday, February 5, 2025
HomeChhattisgarhपत्रकारिता में विशिष्ट व अतुलनीय योगदान के लिए आनंदराम पत्रकारश्री का सम्मान

पत्रकारिता में विशिष्ट व अतुलनीय योगदान के लिए आनंदराम पत्रकारश्री का सम्मान

WhatsApp Group Join Now

रायपुर. राष्ट्रीय किसान दिवस पर बहेराडीह (जांजगीर-चाम्पा) में किसान, पत्रकार और धरोहरों के संरक्षकों के सम्मान में समारोह आयोजित हुआ। जिसमें महासमुंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार और राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास द्वारा ‘पत्रकारश्री’ सम्मान से विभूषित आनंदराम पत्रकारश्री को शाल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। उनके साथ ही पत्रकारिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 10 अन्य कलमकारों का भी सम्मान किया गया।

कुंजबिहारी साहू स्मृति किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, राजकुमार साहू ने बताया कि जांजगीर- चाम्पा जिले के बहेराडीह गांव में भारत का पहला किसान स्कूल है, जो क्षेत्र के जाने-माने पत्रकार दिवंगत कुंजबिहारी साहू की स्मृति को समर्पित और उनकी स्मृति में संचालित है। यह किसान स्कूल अन्नदाता किसानों को डेडिकेटेड है।

किसान पुत्र आनंद राम का अब तक का पत्रकारिता सफर…

किसान पुत्र होने और पत्रकारिता में खास मुकाम हासिल करने के लिए आनंद राम पत्रकारश्री का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में गांव-गरीब-किसान-मजदूरों की समस्याओं की रिपोर्टिंग गांव में रहकर उन्होंने पत्रकारिता प्रारंभ किया। बाद जिला मुख्यालय महासमुन्द से लेकर राजधानी रायपुर, जमशेदपुर टाटानगर तक की रिपोर्टिंग किए।

नवभारत में ग्रामीण संवाददाता, सिटी रिपोर्टर से लेकर दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे लीडिंग अखबारों में जिले में ब्यूरो चीफ का दायित्व निभाया। दैनिक जागरण समूह के नईदुनिया में छत्तीसगढ़ स्टेट डिजिटल कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

आनंदराम, वर्तमान में श्रीपुर एक्सप्रेस और मीडिया24मीडिया के एडिटर इन चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 26 साल की अनवरत पत्रकारिता, ग्रामीण संवाददाता से लेकर प्रधान संपादक तक के सफर को अद्वितीय प्रतिभा मानते हुए छत्तीसगढ़ के उन 10 चुनिंदा पत्रकारों में शामिल किया गया, जिन्होंने जमीनी स्तर पर पत्रकारिता कर जनसमस्याओं के लिए संघर्ष किया है। वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये 10 पत्रकार भी सम्मानित

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 4, जांजगीर-चाम्पा जिले के 3 और सक्ती जिले के 3 पत्रकार शामिल हैं। इनमें आनंदराम पत्रकारश्री सम्पादक मीडिया 24 मीडिया-महासमुंद ( छग ), मिथलेश देवांगन ब्यूरो चीफ नई दुनिया-जिला – राजनांदगांव ( छग ), सतीश गुप्ता जिला संवाददाता आईबीसी- 24 जिला – मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर ( छग ), रोशन सिन्हा रिपोर्टर- नई दुनिया धमतरी, अभिषेक शुक्ला ब्यूरो चीफ हरिभूमि जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रशांत सिंह जिला संवाददाता न्यूज-24 जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), मनोज थवाईत-संपादक मानस वार्ता जिला – जांजगीर-चाम्पा ( छग ), प्रकाश अग्रवाल संवाददाता बाराद्वार दैनिक भास्कर जिला – सक्ती ( छग ), शेख मुबारक जिला संवाददाता बंसल न्यूज जिला – सक्ती ( छग ), रामकुमार मनहर संवाददाता सीजी पंचायत न्यूज जिला – सक्ती ( छग ) का सम्मान हुआ।

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular