रायपुर. बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।
बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाया जा रहा समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए की शिकायत प्राप्त हुई जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है।
मामले की जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।
यह है मामला
इस धोखाधड़ी के मामले के तहत महतारी वंदन के लिए पंजीकृत आवेदक का नाम सनी लियोनी है। पति का नाम जॉनी सिंस है। इस आवेदन में दी गई जानकारी के अनुसार, सनी लियोनी का एड्रेस बस्तर के तालूर क्षेत्र का है और उनका आवेदन आंगनबाड़ी के माध्यम से रिकार्ड किया गया था। साथ ही बैंक खाते में मार्च से हर महीने 1 हजार रुपए की राशि डाली जा रही है। बैंक खाता एसबीआई का है।
कांग्रेस का हमला: इस खबर के चर्चा में आते ही, कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना (MVY) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विष्णुदेव साय सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के 70 लाख में से 50 लाख से ज्यादा में गड़बड़ी है। मृत लोगों को पैसा दिया जा रहा है। राज्य सरकार को इसकी बारीकी से जांच करनी चाहिए। वहीं इधर भाजपा ने कांग्रेस ने इन आरोपों को सिर से नकारते हुए अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी है।
यह भी पढ़ें – प्रीमियम शराब दुकान में करीब 37 लाख का गबन, चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज, जानें किस तरह चल रहा था खेल