Wednesday, February 5, 2025
HomeDeshआमिर खान और रजनीकांत एक साथ आएंगे नजर, फिल्म की शूटिंग शुरू...

आमिर खान और रजनीकांत एक साथ आएंगे नजर, फिल्म की शूटिंग शुरू हुई

WhatsApp Group Join Now

Coolie: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और एक्ट्रेस श्रुति हासन अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए श्रुति और आमिर पिंक सिटी जयपुर में हैं। बड़े सितारों से सजी ‘कुली’ में तमिल सिनेमा के सबसे ज्यादा पापुलर रजनीकांत लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है।

बता दें कि इस फिल्म में श्रुति हासन और आमिर खान पहली बार पर्दे पर साथ काम करते नजर आएंगे। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति हासन ने गुरुवार को जयपुर में आमिर खान के साथ शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म की शूटिंग विजाग और चेन्नई के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी की गई है।

कुली (Collie) के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर चुकी श्रुति इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। कनगराज ‘विक्रम’, ‘कैथी’ और ‘लियो’ जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं।

मिल ही जानकारी के अनुसार ‘कुली’ की टीम फिलहाल जयपुर में 10 दिनों तक शूटिंग करेगी, जिसमें फिल्म के महत्वपूर्ण सीन को शूट किया जाएगा। ‘कुली’ में रजनीकांत, श्रुति हासन और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन समेत अन्य सितारे दिखाई देंगे। सन पिक्चर्स निर्मित ‘कुली’ में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया। मल्टीस्टारर ‘कुली’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

आमिर खान (Aamir Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब वो सितारे जमीन पर के साथ वापसी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म पहले 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी मगर आमिर ने अब तक फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।

यह भी पढ़ें – Free Fire MAX का OB47 Update, रिलीज डेट कंफर्म, ये होंगे नए फीचर्स

WhatsApp Channel Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular