Vivah Muhurat 2025: इस महीने की 16 तारीख से खरमास शुरू हो जाएगा। इसके चलते विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगेगा। हिन्दू धर्म में शुभ मुहूर्त-तिथि का काफी महत्व है। सभी मांगलिक कार्य शुभ लग्न-मुहूर्त में ही होते हैं। खरमास पर एक महीने तक शादी-विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इसके चलते अब इस साल के बचे दो दिनों में भी कई शादियां होंगी। अब विवाह के लिए सिर्फ 13 व 14 दिसम्बर का ही शुभ मुहूर्त बचा है।
पंडितों के अनुसार खरमास इस बार 16 दिसंबर 2024, सोमवार को सुबह 7:35 बजे से शुरू होगा रहा है। इसके बाद एक माह तक कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण होने और सूर्य के मकर राशि में प्रवेश होने के साथ ही खरमास की समाप्ति होगी। वैसे खरमास में पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन, जप और भगवान विष्णु की आराधना की जाती है।
साल 2025 में शादी के मुहूर्त
साल 2025 में 14 जनवरी को खरमास समाप्त होगा। इसके बाद विवाह समेत दूसरे मांगलिक आयोजन शुरू हो सकेंगे। नये साल में 16 जनवरी 2025 से विवाह सहित अन्य सभी तरह के मंगल कार्य शुरू होंगे। अलग-अलग पंचांगों के अनुसार जनवरी में 10 दिन, फरवरी में 14 दिन, मार्च में 5 दिन, अप्रैल में 09 दिन, मई में 15 दिन, जून में 5 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे। फिर जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह के मुहूर्त नहीं है। देवशयनी एकादशी के दिन से चार माह के लिए भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं। जिसके बाद फिर मांगलिक कार्य देवोत्थान एकादशी पर नवंबर 2025 में शुरू होगा। अगले साल नवंबर में 13 दिन और दिसंबर में मात्र तीन दिन विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे।
यह भी पढ़ें – कुंभ राशि में शनि मार्गी हुए, शुभ गोचर से मिथुन सहित 3 राशियों को मिलेगा लाभ, तरक्की, प्रमोशन के अवसर