महासमुंद. बागबाहरा ब्लॉक के एक खरीदी केंद्र से 25 हजार रुपए का धान चोरी हो गया। मामले की रिपोर्ट समिति प्रभारी ने बागबाहरा थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस को प्राथमिक कृषि साख समिति बकमा के प्रभारी राजेंद्र साहू ने बताया कि 25 नवंबर की रात करीब 12.20 बजे रात को अज्ञात चोरों ने धान उपार्जन केन्द्र बकमा से 25 बोरी धान जिसमें प्रत्येक बोरी में 40-40 किग्रा धान भरा था, को चोरी कर लिया। चोरी हुए धान की कीमत लगभग 25000 रुपए है।
पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा अपराध धारा 305(ई), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – मंदिरों को निशाना बना रहे चोर, अब पतई माता मंदिर में चोरी, रिपोर्ट दर्ज