दंतैल हाथी की फिर धमक, विभाग ने इन गांवों के लिए जारी किया हाई अलर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


महासमुंद. दंतैल हाथी की उपस्थिति को लेकर महासमुंद वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

वन विभाग ने सोशल मीडिया पर जारी अलर्ट संदेश में कहा है कि एमई3 दंतैल हाथी ने फिंगेश्वर से निकाल कर बघनई नदी को पार कर धनसुली और जीवतरा के खेत से होते हुए कक्ष क्रमांक 78,79 के जंगल में प्रवेश किया है।

इस हाथी की उपस्थिति के चलते विभाग ने ग्राम जीवतरा, कोना, बकमा, धनसुली, केशवा, बोरियाझर, कोसरंगी, खट्टी गांव के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।

साथ ही विभाग ने बताया कि रात्रि में यह दंतैल हाथी महासमुंद से बागबाहरा रोड को पार कर कर आगे की ओर बढ़ सकता है। इसके चलते सिरगिड़ी, झालखम्हरिया, उमरदा, अरंड, मुडमार, पतेरापाली, गौरखेड़ा, दलदली, सोरिद, बनसिवनी के आसपास के ग्रामीणों से सतर्क रहने कहा है।

विभाग ने ग्रामीणों से जंगल में नहीं जाने, सतर्क रहने, एक-दूसरे को सचेत करने तथा हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – बसना के एक ही वार्ड में रहने वाले दो शिक्षकों के घर चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now