महासमुंद. बसना के एक ही वार्ड में रहने वाले दो शिक्षकों के घर चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने मामले में शिक्षकों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज किया है।
बसना पुलिस को वार्ड नंबर 11 साई विहार निवासी गजानंद भोई पिता पारेश्वर भोई (50 साल) ने बताया कि वह व्याख्याता के पद पर शासकीय हाई स्कूल कूदारीबाहरा में कार्यरत है। दीपावली पर्व पर वह 1 नवंबर को परिवार सहित शाम 5 बजे अपने मकान में ताला लगाकर ने ससुराल बरगढ ओडिशा गया हुआ था।
अगले दिन सुबह 9 बजे पड़ोस के कुलेश्वर साहू ने फोन कर बताया कि आपके मकान के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। 2 नवंबर की शाम करीबन 4 बजे जब अपने मकान साई विहार बसना आया तोदेखा कि घर कमरा का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। कमरे के अंदर रखा आलमारी भी खुला था। जिसमें से एक जोडी ईयर रिंग सोने का एक जोड़ी पुरानी इस्तेमाली कीमत करीबन 6644 रूपये एवं एक जोडी चांदी का पायल कीमत 5000 रूपये कुल कीमत 11,644 रूपये नही थे।
यह भी पढ़ें – साफ करने दिया मंगलसूत्र और ठगों ने थमा दिया पत्थर, दो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
इसी तरह चोरी के दूसरे मामले में प्रार्थी नरेन्द्र डडसेना पिता मुकुंद डडसेना (41 साल) निवासी वार्ड नंबर 11 साई विहार ने पुलिस को बताया कि सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला चिमरकेल में कार्यरत हूं। दीपावली पर्व पर वह एवं उसका परिवार 31 अक्टूबर के सुबह 9 बजे अपने मकान में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम पुरगांव बिलाईगढ चले गये थे।
अगले दिन सुबह 09 बजे पडोस का प्रकाश साहू ने फोन कर बताया कि आपके मकान के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। 2 नवंबर को की दोपहर 12 बजे वापस घर आया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखे आलमारी में दो जोड़ी चांदी का पायल पुरानी इस्तेमाली कीमत 5000 रूपये एवं चांदी का छोटा कड़ा तीन नग कीमत 3000 रूपये एवं सोने का छोटा लाकेट कीमत 2000 रूपये जुमला कुल 10,000 रूपये नहीं था। पुलिस ने इन दोनों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।