कबड्डी देखने गए अधेड़ की मिली लाश, शरीर पर चोट, गला घोंटने के निशान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कबड्डी देखने गए एक अधेड़ की लाश नेशनल हाईवे पर मिली। मृतक के शरीर पर चोट और गला घोंटने के निशान पाए जाने पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पटेवा पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को 3 बजे नवागांव पड़ाव-बोड़रा पड़ाव के मध्य एनएच 53 पर एक व्यक्ति का शव पाया गया था। जिसकी जांच के दौरान मृतक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 40-45 वर्ष के परिजन भाई मंशाराम साहू, मनोहर साहू के द्वारा अपने बड़े भाई आशाराम साहू पिता धरमू साहू (48 साल) निवासी गढसिवनी थाना तुमगांव जिला महासमुंद के रूप में पहचान किया। साथ ही शरीर में पहने हुए हरे काई रंग के फूल शर्ट, मटमैला रंग के फूल पैंट को मृतक आशाराम साहू का नहीं होना बताया। वहीं अंडरवियर एवं सेंडो को मृतक का होना बताया।

पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि आशाराम साहू 26 अक्टूबर की रात खाना खाकर गांव में आयोजित कबड्डी देखने गया था, जो 27 अक्टूबर की सुबह तक घर वापस नहीं आया था। जिसकी तलाश की जा रही थी, तभी पता चला कि नवागांव-बोड़रा पड़ाव एनएच 53 रोड के मध्य एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है, जिसका शव सरकारी अस्पताल तुमगांव में रखा है। तब सरकारी अस्पताल तुमगांव जाकर देखा गया तो आशाराम साहू का शव चीरघर में रखा हुआ है।

मृतक आशाराम साहू के सिर, चेहरा एवं शरीर में गहरे चोट-खरोच का निशान दिखाई दे रहे थे, वहीं रस्सी या कपड़े से गला घोंटने जैसा काला निशान गले में दिख रहा था। पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान शव निरीक्षण एवं मृतक के परिजनों के कथनानुसार मृतक आशाराम साहू के गले में रस्सी या कपड़े से गला घोंटने जैसा निशान एवं शरीर में आई चोट के आधार पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपी के द्वारा धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़ें – बुलेट और स्कूटी की टक्कर हुई तो अस्पताल संचालक और वकील के बीच मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now