Yamaha दुनियाभर में अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी की बाइक लोगों में जबरदस्त क्रेज है। इसी के चलते यामाहा ने खास तकनीक के साथ अपनी नई बाइक MT 07 को पेश कर दिया गया है। आइए जानते हैं यामाहा की नई बाइक में क्या है खास।
Yamaha ने पेश कर दी नई MT 07 बाइक
यामाहा की ओर से नई जेनरेशन MT 07 बाइक 9Yamaha new generation MT 07 को पेश किया गया है। वाहन कंपनी यामाहा की ओर से चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) की इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसके अलावा बाइक के वजन में भी कमी लाई गई है। नई जेनरेशन बाइक को स्टीuल चेसिस पर बनाया गया है। नई तकनीक की वजह से बाइक का वजन 4.5 किलोग्राम बढ़ गया है लेकिन पुरानी जेनरेशन के मुकाबले इसका वजन करीब एक किलो तक कम है।
जानें दमदार इंजन के बारे में
Yamaha कंपनी की ओर से इस बाइक में 690 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। जिससे इसे 72.4 BHP की पावर और 66.88 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में राइड बाय वायर तकनीक को दिया गया है। जिसके साथ राइडिंग के लिए 3 मोड्स दिए गए हैं। इसमें 6 स्पी6ड गियरबॉक्स। भी है।
MT 07 के फीचर्स
यामाहा की ओर से नई जेनरेशन MT07 बाइक में नए तरीके से डिजाइन की गई बाय फंक्शानल एलईडी लाइट्स, स्माकर्ट फोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल डिस्ले क , 14 लीटर का फ्यूल टैंक, 4 पिस्टइन ब्रेक कैलीपर्स, फ्रंट में यूएसडी फॉर्क्सक और रियर में मोनोशॉक सस्पें शन, यामाहा राइड कंट्रोल, ऑटो कैंसलिंग टर्न इंडीकेटर्स, ईएसएस जैसे कई शानदार फीचर्स को दिया गया है।
क्या ये बाइक भारत में आएगी?
Yamaha की ओर से अभी इस बाइक को ग्लो बल लेवल पर पेश किया गया है। भारत में इस सुपरबाइक को लाने को लेकर अभी कंपनी की ओर से किसी भी तरह की जानकारी जारी नहीं की है। लेकिन संभावना है कि भारत में भी इस बाइक को अगले साल तक लाया जा सकता है। साथ ही इस बाइक को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility 2025 में भी पेश किया जा सकता है। यह बाइक अगर भारत में लाई जाती है तो इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत आठ से नौ लाख रुपये (Yamaha MT-07 Expected Price in India) के लगभग हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Tata Curvv का Crash Test में जलवा, Bharat NCAP में मिली बेहतरीन रेटिंग