कोमाखान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख 75 हजार रुपए का गांजा जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले की कोमाखान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा की तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 75 हजार रुपए का 45 किलो गांजा जब्त किया गया है। मामले में नारकोटिक्स की धारा के तहत कार्रवाई की गई है

पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली थी कि 03 व्यक्ति एक सफेद रंग की VERN हुंण्डई कार क्रमांक OR 17 G 0211 के पीछे डिक्की के अंदर छिपाकर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये ओडिशा से महासमुंद की ओर एवं एक व्यक्ति गहरा नीला रंग की स्कूटी टीवीएस जूपीटर बिना नंबर में सवार होकर कार के आगे-आगे पायलेंटिग करता हुआ आ रहा है।

सूचना पर चोरभठ्ठी वन विभाग रेस्ट हाउस के सामने रोड पहुंच कर घेराबंदी किया गया। कुछ देर में देखा कि एक व्यक्ति गहरा नीला रंग की स्कूटी टीवीएस जूपीटर बिना नंबर में सवार होकर एक सफेद रंग की VERN हुंण्डई कार क्रमांक OR 17 G 0211 के आगे आगे पायलेंटिग करता आता दिखा, जिसे रोककर संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया।

सख्ती से पूछताछ करने पर स्कूटी के चालक ने अपना नाम राजा चौधरी पिता शशि चौधरी (29 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 10 डा0 अंबेडकर वार्ड थाना मंडला जिला मंडला (मप्र) एवं कार चालक ने अपना नाम आकाश यादव पिता रमेश यादव (उम्र 32 वर्ष) वार्ड नंबर 09 बुडी माई मंदिर के पास मंडला थाना मंडला जिला मंडला (मप्र.) एवं बगल सीट में बैंठे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष चौधरी पिता गोविंद चौधरी (28 वर्ष) वार्ड नंबर 13 बडी खैरी थाना मंडला जिला मंडला (मप्र) व कार के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजू साहू पिता डमरूधर साहू (24 वर्ष) ग्राम पदमपुर थाना पदमपुर जिला रायगढ़ ओडिशा का होना बताया

इन लोगों ने कार के पीछे डिक्की के अंदर 03 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियो के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना बताए। अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ किया गया, जिस परआरोपियों द्वारा बताया कि धन्नू सेठ उम्र लगभग 50 वर्ष कंठमाल जिला बलांगीर उडिसा के मोबाईल नंबर से काल कर मिले थे। बाद में हम लोगों को एक नव निर्मित घर मे छोड़कर हमारी कार को ले गए।

यह भी पढ़ें – चखना सेंटर के पास तीन युवकों का उत्पात, चाकूबाजी, मारपीट

फिर कुछ घंटे बाद हमारी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर हमें कोई दूसरे जगह ले जाकर दिया। फिर गांजा मंगाने वाला राजा खरीक उर्फ राजा सोनकर ने धन्नू सेठ फोन से बात कर पैसा लेनदेन की बात किया गया बाद में गांजा से भरी कार को लेकर मंडला जिला मंडला मप्र के लिए निकले। फिर राजा खरीक उर्फ राजा सोनकर ने रास्ते में खर्च के लिए आकाश यादव के फोन पे यूपीआई आईडी में 25,000 रूपये डाले।

मामले में पुलिस आरोपियो की संयुक्त कब्जे की 03 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी प्रत्येक बोरी में 15 किलो 120 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 45 किलो 360 ग्राम कीमत लगभग 6,75,000/- रूपये सहित अन्य सामान जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत कार्रवाई की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now