महासमुंद. गांजा परिवहन कर रहे बाइक सवार युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से 75 हजार रुपए का 5 किलो गांजा जब्त किया गया।
सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक लाल कलर के हीरो कंपनी का एचीवर बाइक क्रमांक ओडी 27 बी 1921 में अवैध मादक गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहा है। इस सूचना के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी किया गया।
कुछ समय बाद मुखबिर के बताए हुलिए का एक मोटर सायकल आया जिसमें एक व्यक्ति सवार था, जिसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उसने मोटर सायकल की डिक्की में 2 पैकेट एवं सीट कवर में 3 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल 5 पैकेट गांजा रखना स्वीकार किया। साथ ही उक्त गांजा को फुलवानी ओडिशा लाकर रायपुर छत्तीसगढ़ खपाने ले जाना बताया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम समीर कुमार साहू पिता पुरंदर साहू (42 साल) निवासी डेंगपदर थाना मनोमुंडा जिला बौध ओडिशा का निवासी होना बताया संदेही के कब्जे 5 किलो गांजा कीमत 75000 रुपए, बाइक कीमत 70000 रुपए, एवं एक मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों की मौज, दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, ये है तारीख