EICMA 2024 में Hero कंपनी पेश करेगी नई जेनरेशन Xpulse 210 बाइक, जारी हुआ टीजर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Motocorp की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई बाइक को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक नया टीजर भी जारी किया है। टीजर में बाइक के फ्रंट को दिखाया गया है। इस बाइक को लेकर मिल जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से मौजूदा Xpulse बाइक की नई जेनरेशन को पेश किया जा सकता है।

हीरो की नई बाइक कब होगी पेश

हीरो मोटोकार्प कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर जो टीजर जारी किया गया है, उसके मुताबिक इस बाइक को एडवेंचर सेगमेंट में लाया जाएगा। बाइक को सबसे पहले EICMA 2024 में पेश किया जाएगा। EICMA 2024 नवंबर में इटली के मिलान में होना है।

टीजर में मिली ये जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार Hero Xpulse की नई जेनरेशन को नवंबर 2024 में होने वाले EICMA 2024 में लाया जाएगा। इसके जारी हुए टीजर में बाइक की झलक दिखाई गई है। इसमें बाइक की एलईडी हेडलाइट, हेडलाइट गार्ड, फ्रंट टायर बंपर, नंबर प्‍लेट, इंडीकेटर की जानकारी मिल रही है।

यह भी पढ़ें – Hyundai Creta का बढ़ा वेटिंग पीरियड,  अगर बुकिंग करते हैं तो इतने दिनों में मिलेगी ये लग्जरी कार

जानें कितना दमदार होगा इसका इंजन

हीरो मोटोकार्प कंपनी की ओर से इस बाइक में नया इंजन दिया जा सकता है। उम्‍मीद है कि इसमें Karizma XMR वाला 210 सीसी की क्षमता का इंजन दिया जा सकता है।जिससे बाइक को 25.15 BHP की पावर और 20.4 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ बाइक में 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया जा सकता है। वर्तमान में मौजूदा जेनरेशन Xpulse में दिए इंजन से बाइक को 19 BHP की पावर और17.35 Nm का टॉर्क मिलता है।

बेहतरीन फीचर्स

हीरो की इस बाइक के टीजर में मिली जानकारी के अलावा भी कंपनी बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ला सकती है। नई जेनरेशन बाइक में फुली डिजिटल स्‍पीडोमीटर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एप आधारित टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्‍टम, राइडिंग के लिए अलग मोड्स के साथ ही स्विचेबल रियर एबीएस भी दिया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now