पैदल जा रहे दो लोगों के पास मिले साढ़े 22 लाख रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले की पुलिस ने रेहटीखोल अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में जांच के दौरान पैदल जा रहे दो लोगों के पास से साढ़े 22 लाख रुपए बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि उच्चाधिकारियों के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, मादक पदार्थ गांजा व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर कड़ी कार्रवआई करने हेतु निर्देशित किया है। जिसके तहत थाना/चौकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम को दीगर प्रांतों से आने वाले सभी चेक पोस्ट पर अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।

यह भी पढ़ें – बसना क्षेत्र में मारपीट के तीन मामले

इसी दौरान 20 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लोहराचट्टी ओडिशा की ओर से पैदल चलकर दो पिठ्ठू बैग रखकर एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल की ओर आ रहे है। बैग मे कुछ संदिग्ध सामान रखा । इन लोगों को रोककर पूछताछ किया गया, सही तरीके से जवाब नहीं देने व जवाब गोलमोल व संतोषप्रद नहीं पे जाने पर पास रखे बैगों का तलाशी ली गई तो एक व्यक्ति के पिठ्ठू बैग से भारतीय करेंसी 15,42,000 रुपए और दूसरे व्यक्ति के पिठ्ठू बैग से 7,10,800 रुपए, कुल 22,52,800 रुपए मिले। उक्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिससे उक्त रकम इन व्यक्तियों पास से जब्त कर थाना सिंघोड़ा में धारा 106 भा.ना.सु.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now