महासमुंद. जिले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की वृहद समीक्षा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने की। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न होने पाए इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरतें। आने वाले त्योहारी सीजन में सभी थानों में शांति समिति की बैठक आहूत की जाए। जिससे शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित रहें।
उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित परिस्थिति के लिए अलर्ट रहें। साथ ही कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन में गरिमा का ध्यान रखते हुए अश्लील और फूहड़ता से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नागरिकों और प्रशासन के बीच आपसी विश्वास का रिश्ता मजबूत रहें।
उन्होंने कहा कि जिले में अवैध माइनिंग उत्खनन भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई करें। निरीक्षण के लिए अनुविभाग स्तर पर टास्क फोर्स गठन करने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि मजिस्ट्रियल ड्यूटी के दौरान अधिकारी फील्ड में स्वयं उपस्थित रहकर निगरानी करें।
कलेक्टर ने कहा कि आबकारी और पुलिस की टीम हाईवे ढाबा पर नियमित पेट्रोलिंग करते रहें। ढाबों या दुकानों में शराब की अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करें। श्री लंगेह ने कहा कि त्यौहारी सीजन में मिठाई दुकानों में भी सैंपल लेकर मिलावट या मापदंड के अनुरूप नहीं पाए जाने पर कार्रवाई करते रहें।
कलेक्टर ने आगे कहा कि पटाखा दुकानों को ऐसी जगह पर खोलने की अनुमति दी जाए जहां सुरक्षा के मानकों का पालन किया जा सकें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को विशेष रूप से निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही व्यवसायियों से निर्धारित सीमा रेखा के भीतर ही दुकान लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडेय एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी, खनिज एवं आबकारी विभाग भी मौजूद थे।