खट्टा स्कूल में पालक-शिक्षक बैठक, पांच उद्देश्यों सहित 15 मुद्दों पर की गई चर्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशानुरूप ग्राम खट्टा में उच्च प्राथमिक स्तरीय पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित ग्राम खट्टा व कोकड़ी के पालक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिसमें पांच प्रमुख उद्देश्यों सहित विभागीय निर्देशानुसार 15 मुद्दों एवं स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई |

उल्लेखनीय है कि पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर बेहतर परिणाम के लिए पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन प्रस्तावित था जिसके अंतर्गत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खट्टा में पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रस्ताव के प्रथम चरण में बच्चों के शारीरिक- मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालक स्तर पर रणनीति तैयार की गई जिसके लिए विद्यालय की भांति घर में भी समय – विभाग चक्र बनाकर पालकों की निगरानी में बच्चों द्वारा क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया |

बच्चों की गतिविधियों पर हुई चर्चा

प्रस्ताव के द्वितीय चरण में बच्चों की समस्त गतिविधियों के बारे में एक बुकलेट तैयार कर पालकों को जानकारी देते हुए उस पर बिन्दुवार चर्चा की गई| जिसके तहत तिमाही आंकलन, लम्बी अनुपस्थिति वाले बच्चों की सूची व किये गए प्रयास, छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी जानकारी, पाठ्यपुस्तक, गणवेश प्रदाय आदि को शामिल किया गया|

शिक्षक घनश्याम कुमार द्वारा साधन, प्रयास परीक्षाओं से सम्बंधित जानकारी दी गई | प्रस्ताव के तृतीय चरण में बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए स्कूल की भांति घर में भी पालकों द्वारा बच्चों को अपनी निगरानी में पढने के अवसर प्रदान करने का अनुरोध किया गया | प्रस्ताव के चतुर्थ चरण में E ग्रेड प्राप्त बच्चों की समीक्षा की गई तथा उनके पालकों को बच्चों को पठन के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया | प्रस्ताव के पांचवें चरण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई तथा लम्बे समय से अनुपस्थित बच्चों के पालकों से चर्चा की गई | इनके अलावा बच्चों के लिए घर में भी पढ़ने का स्थान चिन्हांकित करना, बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करना, प्रतिदिन बच्चों से विद्यालयीन शिक्षण पर चर्चा करना, प्रार्थना सभा में बच्चों को अवसर देना, बच्चों की अकादमिक प्रगति की निगरानी करना, पाठ्यपुस्तक सहित विभिन्न पुस्तक उपलब्ध कराना, शनिवार के कार्यक्रम, बच्चों का पोषण व स्वास्थ्य परीक्षण, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना, दीक्षा एप-ई जादुई पिटारा-डिजिटल लाईब्रेरी आदि मुद्दों पर चर्चा की गई तथा उपलब्ध बालिका शौचालय मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण पर चर्चा हुई एवं प्रस्ताव तैयार किया गया |

बैठक में अध्यक्ष श्रीमती नामेश्वरी सेन सहित एस एम सी के सदस्य व पालक उपस्थित रहे, प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा ने बैठक का संचालन किया | पालकों ने भी अपने सुझाव दिए |

Advertisement
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now